हिसार

भाजपा सरकार बिजली निगमों को पूंजीपतियों के हवाले करने के प्रयास में : यूनियन

बिजली बिल 2020 के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन 1 जून को मनाएगी काला दिवस

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट नंबर 1 की यूनिट कमेटी की बैठक स्थानीय सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय हिसार में यूनिट प्रधान ईश्वर पुनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार इस कोरोना वायरस महामारी की आड़ मे जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के तहत गलत फैसले ले रही है। इसी के तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक बन्द कर दिया गया है और एलटीसी भी बन्द कर दी है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना वायरस महामारी की आड़ में बिजली निगमों को बड़े-बड़े पूंजीपतियों व ठेकेदारों के हवाले करके आम जनता व किसान सहित समाज के अन्य सभी वर्गों से यह मूलभूत सुविधा छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को लूट की छुट देने का काम कर रही हैं। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी की आड़ में बिजली बिल 2020 के माध्यम से बिजली मे मिलने वाली आम जनता व किसानों को सभी तरह की सबसिडी समाप्त करना चाहती है। इस बिल का सबसे अधिक खामियाजा आम आदमी खास गरीब वर्ग व किसानों को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस बिजली बिल के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन हिसार में 1 जून को इंजीनियरिंग एसोसिएशन एवं डिप्लोमा इजी. एसोसिएशन के साथ मिलकर काला दिवस मनाते हुए कार्यकारी अभियन्ता डिवीजन नंबर 1 हिसार कार्यालय के समक्ष प्रात: 9: 30 बजे काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक को सूबे सिंह कादयान, जगमिन्दर पुनिया, दिलबाग जागड़ा, सुरेश रोहिल्ला, संदीप सिवाच, अनिल बागड़ी, रमेश मोर, कृष्ण गामड़ा, कृष्ण सैनी, राजेश जागड़ा, सुभाष लाम्बा, ज्ञान रावत व राजबीर फौजी आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

Related posts

10 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार : बैंक अधिकारी, डाक्टर, नर्स सहित 55 मिले कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का बड़ा कारण मिला-जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk