हिसार

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत बिश्नोई की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग

प्रदेश में पहुंची आक्रोश की आग, सौंपा ज्ञापन

आदमपुर, (अग्रवाल),
पड़ोसी राज्य राजस्थान के राजगढ़ में हुई थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई की मौत को लेकर उपजा आक्रोश मंगलवार को हरियाणा में भी आ पहुंचा। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के साथ विभिन्न संस्थाओं ने प्रदेश में अनेक जगह पर ज्ञापन सौंपकर अपना रोष जताया व इस मामले में विशेष जांच दल गठित करके सीबीआई से जांच करवाने की जोरदार मांग की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरषोतम बिश्नोई मेजर ने बताया कि हिसार जिला मुख्यालय पर अनुप पूनिया, उकलाना तहसील कार्यालय में सुभाष थापन, अग्रोहा में देवेंद्र खिचड़, आदमपुर में सुरेश गोदारा बाक्सर, फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर सुभाष खिचड़, टोहाना में गुरमेश मांजू, भूना में संदीप धारणिया, रतिया में शिव कुमार ढुकिया, भट्टू में महेंद्र डेलू औरसिरसा जिला मुख्यालय पर करण खिचड़, डबवाली एसडीएम कार्यालय में इंद्रजीत धारणिया, सिवानी एसडीएम कार्यालय में जयपाल देहडू व पंचकूला जिला मुख्यालय पर रविंद्र राड़ के नेतृत्व में युवा संगठन के सदस्यों ने राजस्थान सरकार के नाम प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि वे सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द एसआईटी गठित करके इसकी जांच सीबीआई को सौंपे अन्यथा जनता को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दिवंगत विष्णुदत्त बिश्नोई एक निर्भीक ईमानदार, न्याय प्रिय और कर्तव्य परायण पुलिस ऑफिसर थे जिनकी जनता में एक काम करने वाली योद्धा की छवि है। अत: उनके मौत के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाकर सच्चाई सबके सामने लाई जाए ताकि दोषियों का खुलासा हो सके। आदमपुर में कानूनगो राम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। कानूनगो ने कहा कि मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related posts

कम जोत के किसान भी आरएएस तकनीक से कर सकते मछली उत्पादन : कुलपति कम्बोज

एचएयू के बाहरी केंद्रों पर वैक्सीनेशन कैंप शुरू, किसानों को वैक्सीन के प्रति किया जा रहा जागरूक

पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ