हिसार

अवकाश के 3 दिन बाद खुले बैंकों के बाहर उमड़ी भीड़

आदमपुर में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर में मंगलवार को 3 दिन के अवकाश के बाद बैंक खुलने से ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक कर्मचारियों को भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। 3 दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुले। कुछ बैंकों के बाहर कामकाज शुरू होने से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बैंक खुलते ही पहले नंबर आने के चक्कर में ग्राहकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लोगों को व्यवस्थित करने में बैंक कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों से लाइन लगाकर एक-एक करके अंदर आने के लिए कहा गया। इसके बाद भी कई लोग झुंड बनाकर खड़े रहे। गर्मी को देखते हुए कई बैंकों द्वारा बाहर लगाए गए टैंट भी छोटे पड़ गए। कई जगह तो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए न बैंक कर्मचारी मौजूद रहे और न ही पुलिस के जवान। इससे बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो सका।

Related posts

सीएससी में पंजीकरण करवाकर मजदूर पाएं पेंशन योजना का लाभ: पारू लता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना ने किया शतक पार, 106 हुए कुल मामले

लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने किया नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण