आदमपुर,
गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र के गांव आदमपुर, जवाहर नगर व मंडी आदमपुर में पेयजल संकट गहरा गया है। गांवों में पानी की कमी को दूर करने को लेकर मंगलवार को गांव आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह, पंचायत समिति सदस्य नरषोत्तम मेजर, जवाहर नगर के सरपंच स.प्रीतम सिंह व आदमपुर मंडी के जनप्रतिनिधियों ने विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जेई नीरज को समस्या के समाधान की बात कही।
इस दौरान इंदिरा कालोनी की अनेक महिलाओं व पुरुषों ने जलघर में पहुंचकर धरना दिया। कालोनी के लोगों ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से उनके यहां पेयजल की भारी कमी बनी हुई है। गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई न आने से दिनचर्या प्रभावित होकर रह गई है।
गांव आदमपुर के ग्रामीणों ने कहा कि अंतिम छोर तक अनेक घरों में पानी नही पहुंच पा रहा है। जिससे मोहल्ले के लोग भारी परेशानी ङोल रहे हैं। वहीं आदमपुर शिव कालोनी के लोगों ने बताया कि पानी न पहुंचने के चलते महिलाओं को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद विभाग के जेई नीरज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।