हिसार

कोरोना संक्रमण : आदमपुर के जवाहर नगर में 55 लोगों के लिए सैम्पल

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित बाल्मिीकि मंदिर में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना सैम्पलिंग के लिए शिविर लगाया गया। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में लगे शिविर में विभाग की टीम ने करीब 55 लोगों के सैम्पल लिए है।

पंचायत समिति सदस्य सरोज बाला ने बताया कि यहां के अधिकतर लोग बाहर आते जाते रहते है इसलिए उन्होंने आशा वर्कर आशा रानी के माध्यम से लोगों की सैम्पलिंग के लिए विभाग से अनुरोध किया था। जांच किट खत्म होने से हिसार से आई टीम 55 लोगों के ही सैम्पल ले पाई। डा. मुकेश कुमार ने बताया कि लिए गए सैम्पलों की जल्द रिपोर्ट आएगी। आदमपुर में जल्द ही अन्य जगहों पर सैम्पल लिए जाएंगे।

Related posts

रोहतक समझकर हिसार घुम रहे व्यक्ति को परिवार से मिलवाया

गांव बंद के समर्थन में उतरी लोकराज विकास समिति

केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों की सरकार : बीबी शर्मा