हिसार

कोरोना संक्रमण : आदमपुर के जवाहर नगर में 55 लोगों के लिए सैम्पल

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित बाल्मिीकि मंदिर में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना सैम्पलिंग के लिए शिविर लगाया गया। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में लगे शिविर में विभाग की टीम ने करीब 55 लोगों के सैम्पल लिए है।

पंचायत समिति सदस्य सरोज बाला ने बताया कि यहां के अधिकतर लोग बाहर आते जाते रहते है इसलिए उन्होंने आशा वर्कर आशा रानी के माध्यम से लोगों की सैम्पलिंग के लिए विभाग से अनुरोध किया था। जांच किट खत्म होने से हिसार से आई टीम 55 लोगों के ही सैम्पल ले पाई। डा. मुकेश कुमार ने बताया कि लिए गए सैम्पलों की जल्द रिपोर्ट आएगी। आदमपुर में जल्द ही अन्य जगहों पर सैम्पल लिए जाएंगे।

Related posts

आदमपुर में जैन साध्वियों का प्रवेश 25 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने भेजी राहत सामग्री, किया यौद्धाओं का सम्मान

आदमपुर : हत्या की कोशिश…सस्पेंस..इंटरनेट कॉल..काफी फिल्मी हैं—ये क्राइम स्टोरी