हाल ही में मुंबई से आए थे तीनों सदस्य, अब अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा
सीएमओ के अनुसार जिले में आंकड़ा 28 जबकि एक्टिव केसों की संख्या 22
हिसार,
बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना मामले मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो हाल ही में रेड जोन मुम्बई से लौटे थे। इनमें दो सगे भाई और उनमें से एक की पत्नी शामिल हैं। ये परिवार 3 दिन पहले 24 मई को ही मुम्बई से हिसार पहुंचा था। हिसार आने के बाद इन तीनों ने सामान्य अस्पताल में अपना सैम्पल दिया, जिसकी आज शाम को पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। इनमें से एक व्यक्ति 32 वर्ष का, महिला 33 वर्ष की व एक युवक 24 वर्ष का है। ये तीनों पॉजिटिव मरीज हिसार जिला की तहसील हांसी में पडऩे वाले गांव उमरा के हैं। इस गांव को हरियाणा की खेल नर्सरी भी कहा जाता है लेकिन अब यहां तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आसपास के कुछ क्षेत्र को बफर जोन में डाला जायेगा। तीनों मरीजों को गांव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अग्रोहा इलाज के लिए ले जाया गया है।
हिसार के सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उमरा गांव के तीनों पॉजिटिव कुछ दिन पहले ही मुम्बई से लौटे थे। सरकार के आदेश हैं कि रेड जोन से आने वाले सभी व्यक्तियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। साथ ही होम क्वारंनटाइन भी रहना होगा। ये तीनों लोग भी होम क्वारंनटाइन थे और अब जब इनका टेस्ट रिजेल्ट पॉजिटिव आ गया है तो इन्हें अग्रोहा मेडिकल में आइसोलेट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हिसार में अब कुल 28 कोरोना पेशेंट हो गये हैं, जिनमें से एक्टिव कोरोना पेशेंट 22 हो गये हैं।