हिसार

हिसार में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ना चिन्ता की बात : बजरंग गर्ग

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष योजना तैयार करके उचित कदम उठाएं सरकार

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रवासी मजदूर व जरूरतमंदों को 42वें दिन भी भोजन व जरूरत का समान वितरण किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार जिले में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ना चिन्ता की बात है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष योजना तैयार करके उचित कदम उठाएं और कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी लाए जाए। कोरोना के इलाज के लिए सभी सरकारी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार की मुलभूत सुविधा का प्रबंध किया जाए ताकि जल्द से जल्द कोरोना महामारी से छुटकारा पाया जा सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस में घरों में ही रह कर सुरक्षित रहे और कोरोना से पूरी तरह सावधान रहे। इस मौके पर अग्रोहा धाम के सरंक्षक नन्द किशोर गोयन्का, श्रीमति कुसुम रालवासियां, कुल प्रकाश गोयल, निरजन कुमार, सुरेश सिंगला, राम चन्द सैनी, प्रवीन केडिया, अनिल जैन, मनोहर लाल, सीताराम सिंगला, अनिष जैन, केसव कुमार, पवन गर्ग आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर रैली : अशोक तंवर के आने से पहले ही भरा रैली स्थल, कुलदीप बिश्नोई ने बनाई रैली से दूरी

रवि जाट ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk