हिसार

शनिवार को हिसार में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, मामले पहुंचे 39 पर

हिसार,
देश व प्रदेश में कोरोना का कहर जहां जारी है वहीं हिसार में भी आए दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों से 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें एक दिल्ली पुलिस को सिपाही शामिल है।
जिले में शनिवार को चार कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए। हांसी उपमंडल के गांव उमरा में आज दो और मामले मिले। इनमें एक 28 वर्षीय युवक व एक 14 वर्षीय बालक शामिल है। दोनों की कॉन्टेक्ट पूर्व के केसों सेे जुड़ी हुई है। इसी तरह एक मामला हांसी की कृष्णा कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। यह व्यक्ति दिल्ली में अपनी बहन से मिलकर आया बताते हैं। चौथा मामला नारनौंद क्षेत्र से जुड़ा हुआ हैं। उक्त व्यक्ति दिल्ली पुलिस में सेवारत है। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में ये पॉजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटियां निश्चित की गई है। प्रभावित लोगों के परिजनों के भी सैंपल लियेे गये हैं वहीं उनकी कॉन्टेक्टर हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यह क्रम जारी है। लॉकडाउन में ढील के साथ ही जब से लोगों का इधर से उधर जाना शुरू हुआ है, तब से यह क्रम बना हुआ है।

Related posts

सरकार द्वारा शराब पीने, खरीदने व बेचने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थगित किया सीएम कैंप कार्यालय का घेराव: नैन

विधायक को गुमराह करने वाले व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित करने की करुंगा सिफारिश- डा. सुभाष चंद्रा