हिसार

श्मशान भूमि सुधार समिति ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

हिसार,
श्मशान भूमि सुधार समिति, ऋषि नगर ने कोरोना महामारी के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने पर अपने सफाई सदस्यों व अन्य कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रुप में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सादे आयोजन में शेरा वाली ग्रुप, महाबीर कालोनी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जो हर समय श्मशान भूमि में सेवार्थ तत्पर रहते हैं। सम्मानित होने वालों में रत्नी देवी, काली भगत, सीताराम, टीटू स्वामी, सावित्री, नीना, किरण, आरती आदि शामिल हैं। इस मौके पर समिति के प्रधान महाबीर सैनी, उपप्रधान रामकुमार गुज्जर (अलीशेर), कोषाध्यक्ष वीरभान बंसल, सचिव ईश्वर सैनी नाटा, नंदलाल चोपड़ा, राजकुमार असीजा, नितिन शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, हरिसिंह पूर्व पार्षद, ओमप्रकाश चौधरी टे्रक्टर वाले भी उपस्थित रहे।

Related posts

पेट्रोल पंप संचालकों की ‘नो परचेज’ हड़ताल

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लंबित शिकायतों का होगा निपटान : डा. विनोद कुमार फोगाट

Jeewan Aadhar Editor Desk