हिसार

वेद ज्ञान का भंडार : महंत डॉ. दिनेश कुमार

श्री बालाजी धाम में निरंतर हो रहा ऑन लाईन सत्संग व प्रवचन

हिसार,
शहर के बहुप्रतिष्ठित श्री बालाजी धाम नंद नगर, हांसी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन संकीर्तन व सत्संग की प्रक्रिया निरंतर जारी है। गत रात्रि धाम के परमपूजनीय महंत डॉ. दिनेश कुमार ने अपने भजनों व प्रवचनों के माध्यम से सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने ज्ञानवद्र्धक प्रवचनों में सभी को वेदों की ओर चलने का आह्वान किया और बताया कि इन सनातनी, दैव्य, आलौकिक रचनाओं ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद व अथर्वेद में ज्योतिष, गणित, विज्ञान, धर्म, औषधि, प्रकृति, खगोल और इन सबसे संबंधित सभी विषयों के ज्ञान का भंडार भरा पड़ा है। हमें वेदों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए इससे ज्ञान के द्वार खुल जाते हैं। ये प्रकृति के द्वारा संपूर्ण ब्रह्माण्ड की एकरूप पर रची गई सृष्टि के सिद्धांत का आदि समय से ही संदेशवाहक रहे हैं। इन विलक्षण रचनाओं में जाति, धर्म, संप्रदाय, पंथ आदि का कोई वर्णन नहीं। इनके अनुसार प्रकृति के सभी जीव समान हैं। उन्होंने सभी लोगों को घर पर रहकर कोरोना महामारी से बचने का आग्रह किया।

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी गुजविप्रौवि हिसार की छात्रा लीजा राजकीय पीजी महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी

Jeewan Aadhar Editor Desk

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जनसंगठनों के सांझे मोर्चे ने खोला मोर्चा, किया जोरदार प्रदर्शन

तालमेल कमेटी ने डिपो महाप्रबंधक को दिया 23 तक का अल्टीमेटम