हिसार

बिजली बिल 2020 लागू होने से किसानों व आम आदमी पर पड़ेगी मार : यूनियन

बिजली बिल 2020 के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस

हिसार,
नैशनल कोर्ङिनेशन कमेटी ऑफ इलैक्ट्रिक एम्पलाईज एवं इजिनियरिग एसोसिएशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट नंबर 1 हिसार के अन्तर्गत कार्यरत बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियन्ता कार्यालय के समक्ष काला दिवस मनाते हुए काले बिले लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान ईश्वर पुनिया ने की व संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
प्रदर्शन मे शामिल बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना वायरस महामारी की आड़ मे लगातार कर्मचारी व जनविरोधी फैसले ले रही है। इसके तहत सरकार बिजली कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है। उन्होंने बताया कि महामारी की आड़ में सरकार बिजली बिल 2020 लागू करने की कोशिश कर रही हैं।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि बिजली बिल लागू होने के बाद सबसे बड़ी मार किसानों व आम आदमी पर पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बिल 2020 लागू होने के बाद बिजली सुविधा केवल पूंजीपतियो तक सीमित होगी और किसान सहित आम जनता को बिजली महंगे दामों में मिलेगी। वहीं देश व प्रदेश के बेरोजगारो को अस्थाई रोजगार की तरफ धकेल दिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने बताया की सरकार सांसदों व विधायकों के वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी कर रही है और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। इसी के चलते सरकार ने कारोनो महामारी की आड़ में कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए व एलटीसी पर रोक लगाने का काम किया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैङरेशन के आह्वान पर 4 जून को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन मे हिसार जिला के सभी ब्लॉकों के बिजली कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को राजेश बागङ़ी, रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुभाष लाम्बा, सुरेन्द्र फौजी, राजबीर सिंह, अनिल कुमार, ज्ञान रावत व परमजीत आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts

शहर में जनजागरण फेरी निकालकर लोगों को जागरुक करेगा आंदोलन विस्तार मोर्चा

Jeewan Aadhar Editor Desk

शर्मनाक : गौ—पालकों ने चलते वाहन से फैंके बछड़े, 3 की मौत 7 घायल

जर्जर हो चुके एचटीएम रोड की तुरंत मुरम्मत करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk