हिसार

दुकानदारों के हितों के लिये कार्य करेंगे : सतीश मेहता

डोगरान बाजार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का स्वागत

हिसार,
डोगरान बाजार एसोसिएशन के पुर्नगठन होने उपरांत दुकानदारों के आपसी मिलन कार्यक्रम के दौरान नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मुख्य अतिथि थे। नवनिर्वाचित प्रधान सतीश मेहता ने बताया कि पिछली बैठक में प्रवीन जैन को महासचिव व महेश बत्रा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में स. चरणजीत व वेदप्रकाश खन्ना को सरपरस्त, यादव असीजा व दिनेश बंसल को उपप्रधान, सुनील बजाज को सचिव, राजकुमार छाबड़ा को सह सचिव, संजय तनेजा को सह कोषाध्यक्ष, नरेश जावा को ऑडिटर व नीरज कुकड़ेजा को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
बैठक में पहुंचे सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी की उपस्थिति में प्रधान सतीश मेहता व उनकी पूरी कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। सीनियर डिप्टी मेयर ने एसोसिएशन को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को विश्वास दिलाया कि वे दुकानदारों के हितों के लिये व बाजार की समस्याओं को हल कराने में हर समय तैयार रहेंगे। इस अवसर पर चिराग सरदाना, कश्मीरी लाल पाहवा, विजय राजपाल, किशन नागपाल, अमर सिंह जांगड़ा, सज्जन काका, रमेश तनेजा सहित बाजार के 62 दुकानदारों ने पूर्ण समर्थन व सहयोग का आश्वासन दिया।

Related posts

कर्म का फल मिलना निश्चित, इसलिए सदैव ​अच्छे कर्म करें : डा. मधु बिश्नोई

आदमपुर में पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान, लोगों की मांग दुकानदारों पर भी हो कार्रवाई

एचएयू की ई-मौसम कृषि सेवा हरियाणा सरकार व आईसीएआर की वेबसाइट पर भी मिली जगह

Jeewan Aadhar Editor Desk