फतेहाबाद

अब गांव में बने सीएससी केंद्रों पर ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा होगी उपलब्ध

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने आज यहां बताया कि जिला में अब रिटायर्टकर्मियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए सरकारी कार्यालयों में नही आना पड़ेगा, बल्कि गांव में बने सीएससी केंद्रों पर ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पहले तहसील कार्यालय में रिटायर्टकर्मियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं आना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन आवेदन के बाद रिटायर्डकर्मियों को पेंशन के लिए सीएससी केंन्द्रों पर ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे उनकी समय व धन की बचत होगी।
जिला उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एवं लॉकाडाउन होने के कारण तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतू घर पर ही रहने के आदेशों की वजह से प्रमाण पत्र बनवाने में रिटायर्टकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों की तरफ से मार्च माह में उनका लाइफ सर्टिफिकेट नहीं लिया गया जो कि अब जून में लिया जाएगा, जिसके मद्देनजर पेंशनर्स के लिए यह प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा जिला के कॉमन सर्विस सैंटरों पर भी प्रदान की गई है। यहां से ऑनलाईन आवेदन के बाद पेंशनर्स को डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वे संबंधित बैंक अथवा कोषागार कार्यालय में भेज सकते हैं। जिससे पेंशनर्स को सुविधा मिलेगी।
डॉ बांगड़ ने बताया कि विभिन्न विभागों से रिटायर्ड कर्मचारी जो कि पेंशन लेते हैं, उनको हर वर्ष बैंक अथवा जिला कोषागार कार्यालय में अपना लाईफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होता है। अधिकांश बैंक मार्च एवं नवंबर माह में इन प्रमाण पत्रों को जमा करवाते हैं चूंकि इस बार लॉकडाउन के कारण मार्च माह में अधिकांश पेंशनर्स यह प्रमाण पत्र जमा नहीं करवा पाए थे। अब सरकार की ओर से इन दस्तावेजों से लेकर अन्य प्रमाण पत्रों को भी छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशानुसार 10 साल से कम उम्र के बच्चों व 60 साल से अधिक बुजुर्गां के घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है क्योंकि बढ़ते उम्र में इस संक्रामक रोक की चपेट में आने की समस्या बढ़ जाती हैै।
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत आवेदक को अपने निकटवर्ती सीएससी पर पहुचकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Related posts

‘अनिज विज को पद से हटाओ’ के नारों से गुंजा फतेहाबाद

लड़की अपने दोस्त के साथ घर में बैठ पी रही थी स्मैक, पुलिस छापा मार किया गिरफ्तार

फतेहाबाद : अखिल भारतीय नायक सभा ने विधायक लक्ष्मण नापा को सौंपा मांगपत्र