फतेहाबाद

कम्बाईन पर एसएमएस कटर न लगाने वालों को डीसी की चेतावनी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
उपायुक्त डा.जेके आभीर ने पराली कटाई के लिए प्रयोग की जाने वाली कम्बाईन पर एसएमएस कटर लगाया जाना जरूरी है। कम्बाईन पर एसएमएस कटर न लगाने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की विडियो कांफ्रेंस के बाद उन्होंने जिला के सभी सम्बंधित अधिकारियों को को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा।

डीसी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कम्बाईन पर एसएमएस कटर लगाने के आदेशों की हर हाल में अनुपालना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव में उपलब्ध कंबाईन मशीनों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद जिला में पर्याप्त कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र मुहैया करवाए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहें हैं। इसके बाद भी कोई किसान खेतों में फसल के अवशेष जलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में किसान मित्र भी नियुक्त किए गए हैं, जो त्रिस्तरीय कमेटी के साथ गांवों का दौरा करेंगे। सैटेलाइट से भी प्रत्येक स्थान पर नजर रखी जाएगी और नियमित तौर पर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ जेके आभीर ने कहा कि सवेंदनशील गांवों की पहचान कर ली गई है। इन गांवों में संबंधित एसडीएम स्वयं निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी गांव में पराली न जलाई जाए। उन्होंने जिला में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर संचालकों से कहा है कि जिन संचालकों ने अभी तक अपने बिल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पास जमा नहीं करवाए हैं, वे सोमवार तक हर हालत में अपने बिल जमा करवा दें अन्यथा उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए प्रतीक्षा सूची अनुसार किसी अन्य को कस्टम हायरिंग सेंटर आबंटित कर दिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भट्टू : नहर में 2 बेटों सहित कूदा जेबीटी टीचर, 4 दिन मिले तीनों के शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा सरकार ने प्रदेश में मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियां दी : सुभाष बराला

अच्छी पहल : आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर बना रही मास्क