फतेहाबाद

संसद जाने का चोर दरवाजा होगा बंद—राजकुमार सैनी

टोहाना (नवल सिंह)
2 सितंबर को प्रदेश की राजनीति में एक और नई पार्टी का नाम शामिल हो जायेगा। कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी 2 सितंबर को पानीपत रैली में अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। राजकुमार सैनी ने कहा कि उनका मुख्य आंदोलन वर्ष 2024 तक राज्यसभा को बंद करवाना है ताकि जो जनता के नकारे हुए प्रतिनिधि है वे चोर दरवाजे से संसद में न जा सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बचाव के लिए उन्होंने पार्टी का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजनीति की एकेडमी होगी—जिसमें से नई पीढ़ी के युवा राजनेता निकलेंगे।

इस दौरान राजकुमार सैनी ने अभय चौटाला द्वारा मायावती से राखी बंधवाने के प्रश्र पर कहा कि ये लोग सिर्फ उनका यूज कर रहे है। पहले इन्होंने काशीराम का यूज किया था। सरकार बनने के बाद उसे भूल गए थे।

सैनी ने अशोक तवंर की साईकिल यात्रा के दौरान एम्बुलेंस को रास्ता न मिलने से बच्चे की मौत मामले पर कहा कि राजनेता अपनी रैली व यात्रा को सफल करने के लिए जाम लगाते है ताकि पीछे वाली भीड़ भी रैली में गिनी जाए। उन्होंने कहा कि वे इस कृत्य की निंदा करते है। तंवर को अपनी जेब से पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा देना चाहिए ताकि दोबारा ऐसा न हो।

Related posts

नाबालिग छात्रा को बहला—फुसलाकर ले जाने वाले गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर गरजे बजरंग दास गर्ग, 10 दिन में अपराधी नहीं पकड़े तो टोहाना होगा बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद आने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत