हिसार

चंंडी मंदिर अधिग्रहण के फैसले से गुस्साया ब्राह्मण समाज

डीसी को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन, सरकार से फैसला वापिस लेने की मांग

हिसार,
पंचकूला स्थित चंडी मंदिर का सरकार द्वारा अधिग्रहण किये जाने के विरोध ब्राह्मण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से फैसला वापिस लेने की मांग की। संस्थाओं ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है और इससे धर्म परायण श्रद्धालुओं में रोष है।
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दयानंंद खेदड़, बलदेव पटवारी, तरूण शर्मा, भगवान परशुराम जनसेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा, सुशील कौशिक मंगाली, रविन्द्र शर्मा, मोहन शर्मा, शीलू, राजीव शर्मा के अतिरिक्त समाज के अन्य समितियों के पदाधिकारी व समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि ब्राह्मण समाज सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करता है। समाज के लोगों में सरकार के इस फैसले से रोष है। वैसे भी चंडी मंदिर अधिग्रहण का मामला न्यायालय में विचारधीन है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि वह श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर अधिग्रहण का फैसला तुरंत वापिस लें। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन सरकार को भिजवा दिया जाएगा।

Related posts

ऑनलाइन मेडिटेशन एंड ब्रेथ वर्कशॉप का आयोजन

श्रीश्याम सेवा परिवार ने जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को बांटे मास्क

पुरुषों से बराबरी की थीम पर 8 को दौड़ लगाएंगी महिलाएं व लड़कियां : उपायुक्त