हिसार

ब्राह्मणों से मंदिर, कर्मचारियों से नौकरी, व्यापारियों से व्यापार और समाज से अमन—चैन छीन रही है भाजपा—कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बनभौरी मंदिर को टेकओवर करने के सरकारी निर्णय की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इस फैसले को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए भाजपा को चेताया कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा जनभावनाओं एवं लोगों की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ करने से बाज आए। 400 वर्षों से बनभौरी मंदिर ब्राह्मणों ही नहीं, बल्कि सभी समाजों से जुड़े लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है। लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने से सरकार बाज नहीं आई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कई वर्षों से जिस प्रकार मंदिर का संचालन चलता आ रहा है, उसी तरह से ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों की भावनाओं का सरकार को ख्याल करना चाहिए। तीन वर्षों के भाजपा सरकार कुशासन का ही परिणाम है कि आज राज्य की हालत बदतर होती जा रही है। वे सोमवार को आदमपुर हलके आधा दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के सुख-दुख में शिरकत की तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके जनसमस्या दूर करने के निर्देश दिए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा एक ओर तो सनातन धर्म, मंदिरों की बात करती है, वहीं दूसरी ओर आस्था के केन्द्र मंदिरों को टेकओवर करने जैसे तुगलकी फैसले ले रही है।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राज्य की खट्टर सरकार का कार्यकाल अब तक के सबसे विफल कार्यकालों के लिए याद किया जाएगा। पिछले तीन वर्षों में विभिन्न विभागों से लगभग 60 हजार कच्चे एवं पक्के सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक मात्र 6 हजार पदों पर भर्ती हो सकी है। एनएचएम कर्मचारी कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन कर्मियों की बात सुनना तो दूर भाजपा ने इनको नौकरी से ही निकाल दिया है, इससे हजारों कर्मचारियों का रोजगार छीन गया है। हिसार के सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठे एनएचएम कर्मियों को समर्थन देने के लिए कुलदीप बिश्नोई की ओर से रणधीर सिंह पनिहार एवं गुलजार सिंह काहलो धरने पर पहुंचे तथा संघर्ष में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक जीएसटी का सरलीकरण में कामयाब नहीं हो पाई है, इसके चलते व्यापारी वर्ग बुरी तरह से परेशान है। विधायक ने कहा कि हिसार लोकसभा सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हालत में है। 8 दिसंबर की रात उकलाना की घटना समाज को झकझोर देने वाली घटना है। ऐसी दरिदंगी को अंजाम देने वाले लोग अगर समाज में रहे तो बहू, बेटियां कहां तक सुरक्षित रहेंगी। हैरानी है कि अभी तक भी पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सरकार एवं पुलिस प्रशासन के बीच तालमेल की कमी के कारण राज्य में कानून व्यवस्था का दिवाला पिटता जा रहा है।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस में एक नए युग की शुरूआत हुई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपने स्वर्णिम दौर में लौटेगी और पूरे देश से भाजपा का सफाया शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा लहर आएगी, क्योंकि जनविरोधी भाजपा सरकार से राज्य का हर वर्ग त्रस्त हो चुका है और राज्य में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखने वाली सरकार दे सकती है। इस दौरान रणधीर सिंह पनिहार, बलदेव खोखर, गुलजार सिंह काहलो, जयवीर गिल, राजाराम खिचड़, विनोद ऐलावादी, कृष्ण सेठी सरपंच, सरपंच प्रतीम सिहं, सहदेव कालीरावाणा, प्रवीण शर्मा, गोबिंद मुंदड़ा, नवीन मोंगा,सुधीर काकड़, सुनील गोदारा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर से भादरा रेलवे लाइन का सर्वे शुरू, सांसद दुष्यंत चौटाला का रेलवे लाइन प्रोजेक्ट मंजूर

चेयरमैन कैप्टन भूपेंद्र ने किया आदमपुर हलके के गांवों का दौरा, जन समस्याएं सुनीं

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवक बोला —सैंपल दिया नहीं तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आई? अब स्वास्थ विभाग करेगा मामले की जांच