आदमपुर, (अग्रवाल)
उकलाना में 13 से 14 जनवरी को हुई पहली नेशनल टारगेट ऑलम्पिक नॉर्थ इंडिया बाक्सिंग चैम्पियनशिप में आदमपुर के खिलाडिय़ों ने अनेक पदकों पर कब्जा जमाया है। राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा की प्रेरणा से आदमपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में चल रही सबका विकास अकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोच अनिल बिश्नोई और श्रवण कुमार ने बताया कि लडक़ों में 69-75 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप कुमार ने गोल्ड, 64-69 में अनिल बिश्नोई ने गोल्ड व गणेश ने सिल्वर, 60-64 में आशीष सैनी ने गोल्ड, 55-60 में अमित कुमार ने गोल्ड, 48-50 में अरुण ने सिल्वर और 44-46 किलो भार वर्ग में विष्णु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। लड़कियों में 48-50 किलो भार वर्ग में रेणुबाला, 44-46 में प्रोमिला और 42-44 किलो भार वर्ग में प्रीति ने गोल्ड मेडल हासिल किया। विजेता खिलाडिय़ोंं का आदमपुर पहुंचने पर स्वागत और सम्मानित किया गया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे