हिसार

मार्केट कमेटी में अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के सामने देंगे धरना, ससपा करेगी समर्थन : चावला

अनाज मंडी लोहारी राघो में शैड का निर्माण न करने के विरोध में किसान देंगे धरना

हिसार,
लोहारी राघो व आसपास के किसानों द्वारा बार-बार मांग के बावजूद भी मंडी लोहरी राघो में शैड का निर्माण नहीं किया जाा रहा है। इसी के विरोधस्वरूप 15 दिसंबर को मार्केटिंग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता के हिसार कार्यालय के सामने किसान एक दिवसीय धरना देंगे और सर्वजन समाज पार्टी इस धरने का समर्थन करेगी।
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला ने बताया कि मंडी में शैड के लिए सर्वजन समाज पार्टी भी कई बार मांग उठा चुकी है। अभी तक अनाज मंडी लोहारी राघो में शैड का निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता को पत्र लिखकर मांग बताया कि लोहारी राघो मंडी में वर्ष 2020-2021 में वर्षा में शैड ना होने के कारण लगभग चार हजार क्विंटल गेहूं खराब हो गई थी परंतु मार्केट कमेटी नारनौंद ने किसी किसान की भरपाई भी नहीं की। किसानों को वह गेहूं चार रुपये प्रति किलो में बेकार में बेचनी पड़ी। इस प्रकार अब जीरी की खरीद के समय वर्षा होने के कारण किसानों की जीरी भीग गई, उसे किसानों को सुखाने में बहुत समय लगा और मंडी में स्थान भी रूका रहा। इस बारे कई बार अधिकारियों को भी लिखत में अवगत करवाया गया है फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते आगामी 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना किसानों द्वारा दिया जाए गया। सर्वजन समाज पार्टी इस धरने का पूर्ण समर्थन करेगी। उन्होंने अधीक्षक अभियंता से अपील की कि वे किसानों के धरने से पहले शैड का कार्य आरम्भ करवाएं और शैड निर्माण न होने के चलते किसानों को जिस चार हजार क्विंटल गेहूं का नुकसान हुआ है उसकी सरकारी मूल्य के अनुसार भरपाई करवाई जाए।

Related posts

तेरापंथ जैन समाज ने मेयर गौतम सरदाना व पीएमओ को पीपीई किट भेंट की, मिलगेट व सुंदर नगर में राशन किया वितरित

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया एनीमिया मुक्त हिसार अभियान का किया शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

26 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk