सिरसा

नहर में एक साथ मिले 4 शव, चारों के हाथ एक—दूसरे से मिले बंधे

सिरसा,
नोहर फिडर में एक साथ 4 लोगों के शव बरामद हुए है। चार शवों को देखकर अंदाजा लगाया जा रही है कि एक पूरे परिवार ने आत्महत्या की है।

मृतकों में पति—पत्नी व 2 बच्चों के शव बरामद हुए है। चारों के हाथ एक— दूसरे के साथ आपस में दुपट्टे से बंधे हुए थे। मृतकों की अभी तक कोई शिनाख़्त नहीं हुई है। सिरसा जिला की जमाल पुलिस सभी मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाए है। मृतक व्यक्ति के राइट हाथ पर इंग्लिश शब्द में ks, sd लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

उपायुक्त बिढ़ान ने बैठक के दौरान की सोशल डिस्टेंस की अनुपालना

लॉकडाउन : जरूरतमंदों की मदद कर सुरिंद्र कौर कर रही सेवाभाव की मिसाल कायम