हिसार

आदमपुर में 39 लोगों की हुई सैम्पलिंग, शिव कालोनी में 113 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर शिव कालोनी निवासी एवं हिसार महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। आदमपुर की शिव कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम नंबर-1 में ए.एन.एम. नवीता और आशा वर्कर कमलेश, टीम नंबर-2 में ए.एन.एम. शर्मिला, आशा वर्कर परमेश्वरी शामिल है। स्क्रीनिंग सुबह से शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। शिव कालोनी में करीब 113 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान विभाग के कर्मियों द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि घर में कोई बीमार तो नही है या किसी में कोरोना के लक्षण तो नही है। स्क्रीनिंग के दौरान विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है जो उपनिरीक्षक के संपर्क में आए थे। जल्द ही विभाग ऐसे लोगों की सैम्पलिंग करवाएगा।

आदमपुर में 39 लोगों की हुई सैम्पलिंग
आदमपुर के नागरिक अस्पताल में बुधवार को एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में हिसार से आई लैब टेक्निशियन टीम ने 39 लोगों का सैम्पल लिया। इससे पहले भी रविवार को 39 लोगों का सैम्पल लिया गया था। विभाग ने ये सैम्पल खांसी, जुकाम, बुखार के ग्रसित लोगों और बाहर से आदमपुर आए लोगों के लिए है। विभाग ने सभी लोगों को रिपोर्ट न आने तक घर में ही क्वारंटाइन रहने को कहा है।

Related posts

रोडवेज हड़ताल जारी, हर विभाग में रही हड़ताल-भूना में कर्मचारियों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछारें छोडऩे की निंदा

सावधान! फेमिली आईडी नहीं बनवाई तो होगी 18 हजार से अधिक की पैंशन बंद

गुजविप्रौवि की एक विद्यार्थी का हुआ कैप्टयून मीडिया में चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk