हिसार

आदमपुर : इस चोर को पहचानों..सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक चोर

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर क्लॉथ मार्कीट में किसी काम से आए शिव कालोनी निवासी युवक की बाइक को चोर दिन-दिहाड़े चुरा ले गया। बाइक चुराने की घटना सी.सी. टी.वी. में कैद हो गई। आदमपुर पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिव कालोनी निवासी रिषभ कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर को क्लॉथ मार्कीट में यूको बैंक के पास बाइक लॉक करके खड़ा किया था। इसके बाद वह अपने दोस्त की दुकान पर चला गया।

करीब 1 घंटे बाद आया और देखा की बाइक अपने स्थान से गायब है। काले रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो बाइक जिसका नंबर एच.आर.-20 वाई 0932 है। चोरी के बाद तुरंत मामले की सूचना आदमपुर पुलिस को दी गई। इसके बाद आसपास के सी.सी. टी.वी. कैमरों को खंगाला तो देखा कि 2 बजकर 47 मिनट पर संदिग्ध युवक आता है और करीब 7 मिनट बाद चोर बाइक को चुराकर ले जाता है। युवक ने सिर व मुंह को सफेद कपड़े से ढक रखा है। जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर सी.सी. टी.वी. फुटेज के आधार पर चोर व बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

बिजली के बिल गलत औैर लेट मिलने से 38 गांवों के उपभोक्ता परेशान, ग्रामीणों ने बिल न भरने का लिया फैंसला

गौपुत्र सेना ने 14 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा

संयुक्त मजदूर- किसान मोर्चा की टीम से बातचीत में उपायुक्त ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब : सरदानंद राजली