हिसार

सेक्टर 33 की समस्याओं के समाधान को लेकर आरडब्ल्यूए ने एचएसवीपी प्रशासक से लगाई गुहार

कार्यकारी अभियंता ने बिजली संबंधित समस्याओं को बताया अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर, एसोसिएशन ने जताया रोष

हिसार,
सेक्टर 33 में पेश आ रही समस्याओं के समाधान को की मांग को लेकर सेक्टर की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राजपाल नैन के नेतृत्व में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की गई।
एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टरवासी पिछले काफी समय से बंद पड़ी सीवरेज लाइनों, अधूरी व टूटी पड़ी सड़कों तथा बिजली की कभी कम व कभी ज्यादा वोल्टेज आने व सेक्टर में स्ट्रीट लाइट नहीं होने सहित कई अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टरवासी इन शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में बिजली की लगातार पेश आ रही समस्या के समाधान को लेकर एसोसिएशन ने कार्यकारी अभियंता गुलाब सिंह ग्रेवाल से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान कार्यकारी अभियंता ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हुए कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसको लेकर एसोसिएशन सदस्यों ने रोष जताया। प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जल्द ही सेक्टर की समस्याओं के समाधान को लेकर कदम नहीं उठाया तो एसोसिएशन सेक्टरवासियों के साथ मिलकर कड़ा कदम उठाने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी विभाग के अधिकारियों की होगी। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव मास्टर रोहताश कुमार, सतीश कुमार, सुनील वर्मा व अशोक भुटानी आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

फोन कॉल करके पैसे ठगने वालों पर हिसार रेंज के आईजी की वक्र दृष्टि

प्रदेशभर में छाई धूल..अगले 2 दिन रहेगी गर्मी—जानें कब आएगी बरसात

आदमपुर : बरसात के चलते प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk