हिसार

वाटर प्योरीफायर के नाम पर हुआ लाखों का गबन, सरपंच ने दी थाने में शिकायत

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव भाणा के राजकीय उच्च विद्यालय में करीब तीन साल पहले चुनाव के चलते पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से खंड कार्यालय अग्रोहा की ओर से लाखों रुपये की कीमत का फाटर प्योरीफायर लगवाया था। सांठगांठ के चलते स्कूल में लाखों रुपये की जगह करीब 30 हजार रुपये का वाटर प्योरीफायर लगवा दिया गया। लेकिन अब आरटीआइ में पोल खुल गई। पोल खुलती देख सिरसा से नया वाटर प्योरीफायर आया। लेकिन मौजूदा सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने वाटर प्योरीफायर को अपने कब्जे में ले लिया है।

गांव भाणा के सरपंच संजय बागवां ने बताया कि 2015 में 13वें वित्तिय आयोग के तहत करीब 4 लाख रुपये की कीमत का सरकारी स्कूल में वाटर प्योरीफायर लगवाया गया था। किसी ग्रामीण ने आरटीआइ लगाई तो पता लगा कि इस वाटर प्योरीफायर सिस्टम के लिए 4 लाख रुपये की अदायगी बीडीपीओ कार्यालय अग्रोहा द्वारा की गई है। स्कूल में करीब 30 हजार रुपये की कीमत का छोटा सा वाटर कूलर व आरओ लगवाया गया था।

संबंधित अधिकारियों के गबन की पोल खुलती देख सिरसा से गुपचुप तरीके से नया वाटर प्योरीफायर मंगवाया गया। लेकिन स्कूल के शिक्षकों व ग्राम पंचायत द्वारा सूचित करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाटर प्योरीफायर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं गांव के सरपंच ने ग्राम सचिव पर भी आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। जांच अधिकारी सुंदर लाल ने बताया कि पुलिस ने वाटर प्योरीफायर को अपने कब्जे में ले लिया है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गांवों को किया जाएगा पॉलिथिन मुक्त,पॉलिथिन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

रोडवेज हड़ताल 25 तक बढ़ी, अनिश्चितकालीन की चेतावनी

गुरू जम्भेश्वर के दिखाए रास्ते पर चलकर करें समाज व बच्चों का कल्याण : ओमप्रकाश राहड़

Jeewan Aadhar Editor Desk