फतेहाबाद

संत कबीर दास का जीवन दर्शन युवा पीढी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायी : उपायुक्त

जिलावासियों को दी संत कबीर दास जयंती की बधाई व शुभकामनाएं

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों को संत कबीर दास जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत कबीर का जीवन दर्शन युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने की सबसे अधिक जिम्मेदारी युवा शक्ति की है, क्योंकि भारत में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि हमें समाज उत्थान के लिए अच्छे कार्य करते समय ङ्क्षनदा करने वालों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि संत कबीर की शिक्षाएं सदियों बाद भी हमारे जीवन में चरितार्थ हो रही है। सदियों पहले संत कबीर ने समाज में फैली छुआछूत जैसी कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया था। समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे कर्म करने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हमारे संतों, ऋषि-मुनियों व महापुरुषों ने भारत को विश्व गुरू बनाने का मार्ग दिखाया है। युवा शक्ति को भी महापुरुषों की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए।

Related posts

राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित

बिजली का बिल मिलेगा मोबाइल पर, आधार से लिंक किए जा रहे है बिजली मीटर नंबर

4 युवक खेल रहे थे जुआं..पुलिस मारा छापा तो बरामद हुई हजारों की नगदी