फतेहाबाद

कारगिल विजय दिवस पर विधायक ने मां भारती के वीर सपूतों को किया नमन

फतेहाबाद,
विधायक दुड़ाराम ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल की दुर्गम पहाडिय़ों पर अपने साहस और शौर्य से दुश्मनों को परास्त करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को शत शत नमन किया। उन्होंने कहा कि वतन पर मिटने वालों का यह राष्ट्र सदैव ऋणी और कृतज्ञ रहेगा। कारगिल युद्ध के दौरान भारत माता के वीर सपूतों का बलिदान युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। विधायक ने कहा कि हरियाणा वह वीर भूमि है, जहां प्राचीन काल से ही शौर्य, देशभक्ति और राष्ट्र की आन-बान व शान की रक्षा के लिए बलिदान देने की महान परम्परा इसके कण-कण में रची-बसी है। उन्होंने कहा कि 21 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें भारत की विजय हुई थी। इस युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान, साहस और देश के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Related posts

यशपाल मलिक और सरकार में थी पहले से फिक्सिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोनू गोलीकांड : पुलिस ने 7 लोगों पर किया मामला दर्ज, आरोपी हुए फरार

कंप्यूटर सेन्टर खोलने की अनुमति दे सरकार : रेखा शाक्य