हिसार

पर्यावरण की सुन्दरता के लिए हम सबको अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए : अखिल गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग ने अपने साथियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए। प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मानवता गतिपिधिया कम होने से हमें कुदरती में बदलाव देखने को मिला। हमें इससे सिख लेनी चाहिए और पर्यावरण की सुन्दरता को बचाने में हम सबको योगदान देना होगा। प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग ने सभी से अपील भी की है कि वह भी अपने नजदीक पौधे लगाए और उन की देख रेख का जिमा ले। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के सदस्य मोहित अग्रवाल, विकास चेहल, अतुल सिंह, पियुष तनेजा, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

कैमरी-मंगाली के बीच बनेगी फोर लेन सडक़

3 राज्यों के चुनाव रुझानों से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हुए खुश, हरियाणा भाजपा के लिए बताया सबक

Jeewan Aadhar Editor Desk

ट्वीटर पर भी मिलेगी कोरोना राहत के लिए प्रशासनिक उपायों की जानकारी