फतेहाबाद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन

मेरा पानी-मेरी विरासत, आत्मा स्कीम व फसल विविधिकरण की दी जानकारी

टोहाना,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत को लेकर किसान गोष्ठी, आत्मा स्कीम व फसल विविधिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया। उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने कार्यक्रम संंबोधित किया और किसानों से संवाद स्थापित किया।
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने किसानों से कहा कि भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है। इसलिए वे ऐसी फसलें लगाएं, जिनमें सिंचाई की कम जरूरत होती है और फसल विविधिकरण को अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी इच्छानुसार कपास, बाजरा, दलहन, गन्ना, सब्जियां और फलों की खेती कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की बुआई करने की अपील की और कहा कि सरकार फसल विविधिकरण अपनाने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी। उन्होंने कहा कि वे जल सरंक्षण के लिए सरकार द्वारा लागू की गई योजना का लाभ उठाएं। किसानों ने उपमंडलाधीश को आश्वस्त किया कि वे फसल विविधिकरण भी अपनाएंगे। इसके अलावा धान की बिजाई डीएसआर तकनीक के द्वारा करके पानी की बचत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का भू-जल स्तर नीचे जाना, हमारे लिए चिंतनीय और सोचने का विषय है। उन्होंने बताया कि अगर पानी ऐसे ही नीचे जाता रहा तो आने वाली पीढिय़ों के लिए काफी नुकसानदायक होगा। इस अवसर पर कृषि व अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों ने भी मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत किसानों के सामने अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल विविधिकरण योजना का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर उप निदेशक डॉ राजेश सिहाग, उपमंडल कृषि अधिकारी टोहाना डॉ मुकेश मेहला, विषय विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर दास, डॉ अजय ढिल्लो, डॉ संजय सेलवाल, कृषि विकास अधिकारी शमशेर सिंह, परमिंदर सिंह, सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

परीक्षा एक पड़ाव, अनुकूल परिणाम न आने पर निराश न हो विद्यार्थी : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम निकले सुबह की सैर पर, लोगों ने जमकर ली उनके साथ सेल्फी

सड़क हादसे में भाई—बहन व बच्चे की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk