हिसार

शारीरिक क्षमता कम करता नशा, बौद्धिक विकास खत्म करता नशा

नशा

शारीरिक क्षमता कम करता नशा,
बौद्धिक विकास खत्म करता नशा।

जीवन करता बर्बाद नशा,
नहीं होने देता आबाद नशा।

सामाजिक पतन करता,
आर्थिक हनन करता नशा।

पथ भ्रमित करता नशा,
मुसीबतें पैदा करता नशा।

स्वाभिमान घटाता नशा,
अभिमान मिटाता नशा।

‘पुष्कर’ कहे नशे से होता वाद विवाद,
नशा करवाता झगड़ा फसाद।

इंसान की दुर्दशा करता नशा,
कभी नहीं करना चाहिए नशा।

पुष्कर दत्त,
1669-ए, सैक्टर 16-17, हिसार
मो. 9416338524

Related posts

हकृवि का गेट नं. 4 कल सुबह से निर्धारित समयानुसार खुला रहेगा

अब एग्जिस्टिंग सूची में शामिल स्कूलों के विद्यार्थियों का भी होगा इनरोलमेंट

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 5 को, सभी प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे