हिसार

हिसार में 78 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, वीरवार को मिले 9 पॉजिटिव

हिसार,
जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने का क्रम जारी है। वीरवार को सामने आए 9 नये मामलों के साथ ही जिले में अब संक्रमितों की संख्या 78 हो गई है।
गुरुवार को हिसार में 9 नये लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन नये संक्रमितों के मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढक़र 78 हो गयी है। खास बात ये है कि यहां के एक निजी अस्पताल से फैला संक्रमण अब शहर में बढ़ता जा रहा है क्योंकि अब अस्पताल में डिलीवरी करवाने वाली महिला के परिवार से 5 और सदस्य गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। सेक्टर 13 में रहने वाले इस परिवार में पहले महिला के पति व उसके ससुर भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। इससे पहले भी अस्पताल के कई स्टॉफ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 14 में मुम्बई से पहुंची महिला के परिवार में भी गुरुवार को दो नये संक्रमित मिले हैं। अब महिला सहित इस परिवार में 3 पॉजिटिव हो गये हैं। इसके अलावा एक कोरोना पॉजिटिव गांव कुम्भा खेड़ा और एक संक्रमित गांव बास अकबरपुर में मिला है। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के अनुसार अब हिसार में कुल संक्रमितों की संख्या 78 हो गयी है। उन्होंने बताया कि पुराने कांटेक्ट के कारण शहर में कोरोना के मरीज बढ़े हैं।

Related posts

शूटिंग रेंज में खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका : कुलपति कम्बोज

गांव की गलियों से गुजरता है देश के विकास का रास्ता

बास नगर पालिका की अधिसूचना जारी, सीमाओं का हुआ निर्धारण