हिसार

हिसार में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, कांटेक्ट टू कांटेक्ट मरीजों की तदाद में उछाल आना चिंता का विषय

हिसार,
शनिवार को हिसार में कोरोना पॉजिटिव 5 नए केस मिले। नए मिले मरीजों में गर्भवती महिला भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।

शनिवार को मिले नए केस में ढाणा खुर्द से संक्रमित बस कंडक्टर की पत्नी गर्भवती पत्नी शामिल है। महिला कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिली है। दूसरा संक्रमित सिरसा के धिमतानिया गांव निवासी युवक है। युवक 1 जून को आजाद नगर निवासी अपने दोस्त के साथ गुरुग्राम से हिसार लौटा था। यहां पर 2 जून को युवक का सैंपल लिया गया था। सैंपल देने के बाद युवक अपने गांव चला गया। इस बारे में जिला अस्पताल ने सिरसा के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी है।

तीसरा संक्रमित मिला सेक्टर 14 निवासी दंपति सेक्टर 13 निवासी संक्रमित व्यक्ति के समधी है। ये भी संक्रमित व्यक्ति सम्पर्क में आने से पॉजिटिव मिले है। पांचवा संक्रमित दिल्ली के अमन बिहार का रहने वाला है। विभाग के अनुसार युवक दो दिन पहले ही सर्वोदय अस्पताल को ज्वाइन करना था। ज्वाइन करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया गया। सैंपल देने के बाद युवक अपने घर लौट गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनंद बिहार स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है।
सहित 5 लोग शामिल है।

Related posts

कोरोना महामारी को लेकर ज़िले में स्तिथि नियंत्रण में, धारा 144 लागू : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपाईयों ने कसी कमर

एनजीओ के फोन से परिवार में लौटी खुशियां