हिसार

श्री सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान में चोरी, लाखों के महामृत्युंजय यंत्र व अन्य सामान चुरा ले गए चोर

हिसार,
दिल्ली रोड स्थित श्री महामृत्युंज अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र में बीती रविवार की रात को चोरी हो गई और चोर लाखों रुपये के महामृत्युंजय यंत्र सहित संस्थान से चांदी के बर्तन, नकदी व 500 कपड़े के थैले ले गए। संस्थान के संचालक स्वामी सहजानंद नाथ ने बताया कि वे रात्रि में अपने निवास भामाशाह नगर पर थे चोर पीछे से उनके मैयड़ स्थित संस्थान में घुसकर लगभग 600 महामृत्युंजय यंत्र, 2000 महामृत्युंज यंत्र के सिक्के, चांदी के सिक्के व चांदी की कटोरी, कुछ नकदी कपड़े के 500 थैले सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। स्वामी सहजानंद नाथ इसकी शिकायत सदर थाना में दी है जिसके बाद पुलिस जांच के लिए महामृत्युंजय संस्थान में पहुंची।
स्वामी सहजानंद नाथ ने बताया कि लॉकडाऊन के बाद से ही वे संस्थान में रात्रि में नहीं रह रहे थे और घर पर ही राष्ट्ररक्षा यज्ञ प्रतिदिन कर रहे थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत चोरों का पता लगाकर उनका सामान बरामद करवाने की मांग की।

Related posts

कालीरावण में अच्छी पहल: लड़की पैदा होने पर आयोजित किया ग्रामीण भोज, त्रिवेणी लगाकर किया कुआं पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव

18 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk