सरसाना में हुआ छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह
हिसार,
इस वर्ष 10वीं व 12 वीं कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती गांव सरसाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। माता सावित्री बाई फूले महिला अधिकार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा नलवा हलकाध्यक्ष रविन्द्र चौहान थे जबकि मोनिका जाखड़,पूनम बौद्ध, पवन बलराज सातरोडिया विशिष्ट अतिथि थे और अध्यक्षता जसबीर मटोरिया ने की। कार्यक्रम में 20 मेधावी छात्रों को सम्मान स्वरूप भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं भेँट की गईं।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि बसपा नेता रविन्द्र चौहान, मोनिका जाखड़ व पूनम बौद्ध ने डॉ. अंबेडकर को उद्धरित करते हुए कहा कि ‘शिक्षा’ शेरनी का वो दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा। शिक्षा का कोई अन्य विकल्प नही है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं दिन रात मेहनत कर जिंदगी में नए व ऊंचे मुकाम हासिल करें। पवन बलराज सातरोड व जसवीर मटोरिया ने कहा कि सरकार की तरफ से शिक्षा हर व्यक्ति के लिए हर हाल में अनिवार्य होनी चाहिए। सरकार भी ऐसी नीति बनाए कि यदि कोई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजता है तो उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास होता है, इसलिए जिन मेधावी छात्रों ने अपनी कक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त किए है वो निरन्तर उच्च शिक्षा में भी इसी पैटर्न को बरकरार रखे।
इस मौके पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले पेप्सी, रामभतेरी, प्रियंका, अंसीका, बिपिन, किरण, भतेरी, अंकित, अमित, मोनू, रोशनी, ममता के साथ मास्टर मोमनराम, रामप्रसाद, नवीन जागड़ा, जोगिंद्र व अन्य प्रतिभाशाली बच्चे मौजूद रहे।