हिसार

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी दे सरकार : बजरंग गर्ग

अग्रोहा को उप तहसील व यहां पर महिला कॉलेज भी बनवाए सरकार

हिसार,
ऐतिहासिक तीर्थ स्थल अग्रोहा धाम में सोमवार को सेनेटाईजर की सवामणी लगाकर भक्तजनों के लिए मंदिर के कपाट खोले गये। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पूजा अर्चना करवाकर मंदिर के कपाट खोले और धाम को पूरी तरह से सेनेटाईज करवाया।
तत्पश्चात धाम में पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। जहां पर 277 एकड़ में मेडिकल कॉलेज व विशाल अग्रोहा धाम होने के बावजूद भी अग्रोहा में बस अड्डा नहीं है। यहां तक की अनेक बार केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद भी आज तक अग्रोहा को रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया है, जिसके कारण देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है की अग्रोहा में महिला कॉलेज, बस अड्डा, आईटीआई के साथ साथ अग्रोहा को उप तहसील का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी दी जाए क्योंकि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल के लिए बिल्डिंग तैयार है और डॉक्टर व स्टाफ के साथ—साथ हर प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल की बहुत जरूरत है, क्योंकि हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों के मरीज अग्रोहा मेडिकल में इलाज कराने आते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लगभग 3000 मरीजों की ओपीडी है और गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति आसानी से अग्रोहा मेडिकल मे इलाज करवा रहा है।
इस अवसर पर महासचिव कृष्ण खारिया, उपप्रधान नरेश सिंगल दिल्ली, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, चुडिया राम गोयल टोहाना, रामनिवास गर्ग फतेहाबाद, नरेश गर्ग भिवानी, जय प्रकाश अग्रवाल, धीरज कुमार, मुकेश जैन, देवकीनंदन अग्रवाल, सुरेश सिंगल, निरंजन गोयल, रोशनलाल बंसल पानीपत, अजय कुमार गर्ग आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

नो योअर एचबी अभियान के तहत 936 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

कुलपति ने किया विवि. की परीक्षा नियंत्रण शाखा का निरीक्षण

मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk