फतेहाबाद

जिला में अब तक 7 लाख से भी अधिक मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 711099.05 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। फूड सप्लाई ने 295013 मीट्रिक टन, हैफेड ने 226792 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 82777.05 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 106517 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ ही 706595 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 291283 मीट्रिक टन, हैफेड ने 226257 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 82737 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 106318 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया है।

Related posts

नशे की पूर्ति के लिए बना क्रिमिनल—चढ़ा पुलिस के हत्थे

मजबूरी या लालच : गेहूं के बैग पर पानी का छिड़काव कर सरकार को लगा रहे है चूना

गांव कुनाल में पुरानी सभ्यता को बाहर निकालने में लगे पुरातत्व विभाग