हिसार

गीता ज्ञान का खजाना : स्वामी ज्ञानानंद

पंजाबी भवन, सेक्टर 14 में दिव्य गीता सत्संग का अंतिम दिन

हिसार,
पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सेक्टर 14 स्थित गेट नम्बर एक के पास निर्माणाधीन पंजाबी भवन में चल रहे दिव्य गीता सत्संग के अंतिम दिन अपार जनसमूह को प्रवचन देते हुए गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि जब परमात्मा की कृपा होती है तो जीव रुप में मनुष्य का जन्म मिलता है और जब विशेष कृपा होती है तो सत्संग मिलता है। शरीर के कर्म करने में प्रमाद नहीं होना चाहिये। सजगता, सक्रियता कर्मों में बनी रहनी चाहिये। मैं जहां भी हूं, क्या मैं अपनी क्षमताओं का सही उपयोग कर रहा हूं। ये हमेशा देखते रहना चाहिये। बच्चों में अच्छे संस्कार देने चाहिये। जैसा गीता का चिंतन है ऐसा चिंतन कहीं और नहीं मिलेगा। सनातन धर्म हमारा गौरव है, हमारी कमजोरी नहीं है। सनातन धर्म में हम मानते हैं कि हमारे भगवान जब चाहे अवतार ले कर आते हैं। कभी किसी रुप में तो कभी किसी रुप में। भगवान सक्षम हैं कि वे कभी भी मनचाही देह धारण करके आ सकते हैं। कहीं जगन्नाथ के रुप में, कहीं द्वारिकानाथ के रुप में तो कहीं बद्रीनाथ के रुप में दर्शन देते हैं। जब हम अपना ध्यान भगवान की ओर रखेंगे तो भगवान भी हमारा ध्यान रखेंगे। हमेशा भगवान का यह कहकर शुक्रिया अदा करें कि आपके आशीर्वाद से मैं इस योगय बना हूं। मेरे में कहां ऐसी क्षमता थी। जीवन में सद्गुण आने चाहिये। सहनशीलता आनी चाहिये। जीवन में संतोष होना चाहिये। गीता ज्ञान का खजाना है, बस हमें उसे जानना है व पहचानना है। अपने कर्म को पूजा बनाओ, भगवान की कृपा मिलती रहेगी।
सोसायटी के प्रधान अजय बत्रा ने बताया कि आज सत्संग का शुभारंभ मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने ज्योत जलाकर किया। विशिष्ट अतिथि डा. उमेश कालड़ा थे। इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति पार्षद शालू पंकज दीवान, समाजसेवी पुनीत मैनी, अनिल पोपली, डा. वैभव बिदानी, भजनलाल अरोड़ा व प्रवीन पोपली की रही। सभी अतिथियों को स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्वामी ज्ञानानंद महाराज का कथास्थल पर पहुंचने पर पंजाबी वैलफेयर सोसायटी व श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीओ गीता परिवार के सदस्यों व नगर के गणमान्य लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद लिया। सत्संग की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, अजय बत्रा, यश नागपाल, अशोक ग्रोवर, अशोक असीजा, राकेश चोपड़ा, डा. योगेश बिदानी, प्रदुमन महाजन, रामलाल बिमल, वेद अरोड़ा, जवाहर गांधी, भीम महाजन, लव कुमार सेठी, सतीश मेहता, डी.एन.बैनीवाल, रमेश मेहता, डा. सुरजीत सिंह डुडेजा, मनोहर सिंह ग्रोवर, डा. शशि भाटिया, संजय ढींगड़ा, अमर सिंह यादव, दिनेश भुटानी, एच.आर.नारंग, बलदेव ग्रोवर, जी.सी.नारंग, अशोक नागपाल, अजय जिंदल, ब्रह्म नागपाल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related posts

सरकार का निर्णय 4 हजार में खरीदेगी सरसों, मंडी में किसानों को मिल रहे है 3500 रुपए

रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी—जानें हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में सिलेंडर के नए रेट

भारतीय संस्कृति अकादमी ने विधायक डा. कमल गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk