हिसार

भाई धन्हैया सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

हिसार,
भाई धन्हैया सेवा समिति के पददधिकारियो ने स्थानीय नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में मंगलवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन यिका। जिसमें बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक को गुरू घर का सिरोपा, कृपाण व समृद्धि चिन्ह भेंट किया।
विदित रहे कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित किया। जिसके चलते जरूरतमन्द व प्रवासी लोगो को भोजन की समस्या आई। इस समस्या को देखते हुए माँ भ्रामरी देवी बनभौरी धाम ट्रस्ट ने जरूरतमन्दों के लिए राशन कीट बांटी। जिसमें एक सप्ताह का राशन आटा, तेल, चावल,चीनी,दाल मसाले इत्यादि उपलब्ध करवाए।
इस के अलावा समिति ने कई कोरोना योद्धाओं को व गुरुघर से जुड़े सेवादारो को भी समृद्धि चिन्ह भेंट किया। जिन्होंने इस दौरान अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि यह सम्मान उन्हें सदैव याद रहेगा,गुरुघर के लिए वह हर सेवा के लिए तैयार है। भाई धन्हैया सेवा समिति के प्रधान हरपाल सिंह दर्द ने कहा कि जरूरतमन्दों की सेवा में अपार प्रसन्नता मिलती है। इसलिए हमें निःस्वार्थ भावना से जरूरत मन्दों की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधान हरपाल सिंह दर्द, पूर्व प्रधान रमिंद्र सिंह शंटी, सुखविंदर सिंह पूर्व प्रधान, सोनू सिंह खुराना, गुरमीत सिंह काठपाल, रविंद्र सिंह, अनिल ढूल, बाज सिंह, जसपाल सिंह उर्फ जस्सी, गौरव सिंह गिरधर,आदि मौजूद रहे।

Related posts

बच्चों को बताया लाल रंंग का महत्व

जिला प्रशासन की पूरी कोशिश के बावजूद कोई भी बस वर्कशाप के गेट से बाहर नहीं निकल पाई

अग्रोहा : पीने के पानी को लेकर तकरार, महिला की कर दी जमकर पिटाई