आदमपुर,
रतिया के दादुपुर निवासी कालो देवी ने आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौधरीवाली गांव के 6 लोगों के खिलाफ आईजी कार्यालय हिसार में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर आदमपुर पुलिस ने विभिन्न धराओं के साथ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
आईजी कार्यालय को दी शिकायत में कालो देवी ने आरोप लगया कि चौधरीवाली निवासी सरपंच कुलदीप डेलू, राजबीर, मनोज, धर्मबीर, राजबीर की माता व धर्मपत्नी ने उसके खेत की जमीन 28 कनाल 12 मरले पर कब्जा करने की नीयत से उस तरफ जा रहे सरकारी रस्ते में गढ्ढे खोद दिए और बीच में पिलर लगा दिए। इतना ही नहीं उक्त लोग जमीन पर कासत करने में भी अड़चन लगा रहे है। इसकी शिकायत उसने पहले आदमपुर पुलिस व एसपी हिसार को दी। लेकिन आरोपियों ने आदमपुर पुलिस से सांठगांठ करके गलत रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों के आगे पेश कर दी।
इसके बाद वे 12 मार्च 2023 को मामले को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिले। सीएम ने उपमण्डल अधिकारी हिसार को निशानदेही करने के आदेश दिए। सीएम के आदेश के चलते 15 मार्च 2023 को बालसमंद के नायब तहसीलदार और कानूनगो पुलिस के साथ मौका देखने के लिए गए। जैसे ही अधिकारी मेरी जमीन पर पहुंचे तो आरोपियों ने हमें आगे बढ़ने से रोक दिया और गाड़ी की चाबी छीनक र गाड़ी अपने खेतों में ले गए। इस पर मेरे बेटे कुलदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पीसीआर के समक्ष भी आदमपुर पुलिस आरोपियों का साथ देती रही। इसके बाद पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से चाबी लेकर हमारी गाड़ी हमें लौटाई और वहां से निकलने में मदद की। इस दौरान आरोपियों ने धमकी देते हुए खेत से दूर रहने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अब कहीं शिकायत की तो इसका अंजाम बुरा होगा।
आईजी कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी को इसकी जांच सौंपी। एएसपी ने अपनी जांच में पाया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता की जमीन पर कब्जा करके अपनी फसल बो रखी है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने जब अपनी जमीन पर जाने की कोशिश की तो उसका रास्ता रोका गया और धमकी दी गई। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर मामले को आदमपुर थाने में मार्क किया गया। आदमपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 447,448,506,34 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।