हिसार

हिसार में कोरोना ने किया शतक पार, 106 हुए कुल मामले

हिसार,
हिसार में बुधवार को फिर 4 कोरोना संक्रमित मामले बढ़ गये। इस बार दो मामले पुराने पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क के हैं और 2 मामले बाहरी राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री के हैं।
सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के अनुसार राजीव नगर निवासी 50 साल का व्यक्ति हाल ही में मुम्बई से लौटा था जो टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित मिला। इसके अलावा नवदीप कॉलोनी निवासी एक 34 साल का युवक आंध्रप्रदेश से लौटा था। लौटने पर उसने टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव मिला। इसके अलावा दो मामले सेक्टर 14 के हैं। इन दोनों को सेक्टर 14 निवासी पहले संक्रमित पति पत्नी के संपर्क में आने से कोरोना हुआ है। इसमें 43 साल का पुरुष व 35 साल की महिला शामिल है। संक्रमित पुरुष कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। पुरुष के माता पिता अपनी सेक्टर 13 निवासी उस बेटी के सम्पर्क में आकर पॉजिटिव हुए थे जिसकी डिलीवरी सर्वोदय अस्पताल में हुयी थी। डिलीवरी वाली महिला सहित उसके परिवार में कुल 7 पॉजिटिव हो चुके हैं और अब उसके मायके में 4 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Related posts

आदमपुर : बुआ—भतीजी गायब, तलाश में जुटी पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल का भी लें प्रण : प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज

आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की हिसार अर्बन कार्यकारिणी का गठन