हिसार

यूथ डोनर्स सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हिसार,
यूथ डोनर्स वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में सिवानी मंडी में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों, कैंसर मरीजों व अन्य जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यूथ डोनर्स वेलफेयर सोसायटी की तरफ से संदीप सैनी मास्टर जी, आशीष, रवि, अश्विनी सिंह उपस्थित रहे। गांव की तरफ से विक्की और उनके साथियों का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर सोसायटी के संदीप सैनी ने युवाओं एवं अन्य को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। रक्तदान करके हम किसी की अनमोल जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त का अभी तक कोई विकल्प नहीं बना है, इसलिए हमें किसी की अनमोल जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Related posts

हवासिंह सांगवान गुट का धरना आज भी नहीं लग पाया, भगाना में प्रवेश करना हुआ मुश्किल

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली कर्मचारियों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सुरेश रोहिल्ला

चार खंडों की पंचायत समिति, सरपंच व पंच पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण 17 व 19 को