फतेहाबाद

कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए फेस मास्क न पहनने वालों के सख्ती से करें चालान : एसडीएम

टोहाना,
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने उपमंडल में नगर परिषद व पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे फेस मास्क न पहनने वाले लोगों के सख्ती से चालान करें। विशेष टीमों का गठन कर इस कार्य को किया जाए। एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे का एक कारण यह भी है कि लोग मुंह पर मास्क लगाकर रखने के नियम का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बहुत जल्दी वायरस के संपर्क में आने की संभावना होती है और इससे कोरोना के केस बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी अधिनियम के अंतर्गत हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ऐसे लोगों के चालान किए जाने का प्रावधान है जो मुंह पर मास्क लगाए बिना बाहर घूमते हैं।
एसडीएम ने बताया कि मुंह पर मास्क लगाए बिना बाहर घूमने वाले लोगों के चालान करके उनसे जुर्माना वसूलने के आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बिना मास्क घूमते लोगों के सख्ती से चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय के महानिदेशक ने भी सभी नगर निकायों को आदेश जारी किए हैं। एसडीएम ने कहा कि मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान करने के लिए नगर परिषद व पालिका विशेष टीमों का गठन करें और इस आदेश की गंभीरता से अनुपालना करवाई जाए।

Related posts

रोडवेज हड़ताल : 2 नवंबर तक बढ़ी हड़ताल,पहली बार हरियाणा दिवस पर बस रहेगी बंद

बच्चों को बेहतर शिक्षा और अच्छे परिणाम देने वाले अध्यापकों को प्रशासन स्टारवेज व प्रशंसा पत्र देकर करेगा सम्मानित- डीसी

खुदाई में मिली राख की भरी मटकी, 5 हजार पुरानी सभ्यता की तलाश में चल रही है खुदाई

Jeewan Aadhar Editor Desk