फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा है कि दूसरे राज्यों, संवेदनशील क्षेत्रों या किसी रेड जोन आदि से जिला या प्रदेश में आने वाले नागरिक स्वयं आगे आकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इसके लिए जिला की हेल्पलाइन नंबर 01667-230018, 1950, 226024, 297291 पर सूचना दी जा सकती है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवानी जरूरी है ताकि उनके माध्यम से अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण ना फैले। इस प्रकार की जानकारी को छिपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आने वाले लोगों के बारे में संबंधित वार्ड के पार्षद, जनप्रतिनिधि या आस-पड़ोस के लोग जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, नंबरदार या अन्य पंचायत प्रतिनिधि जिला प्रशासन को 01667-230018, 1950 अथवा स्वास्थ्य विभाग को 01667- 226024, 297291 पर अविलंब सूचना दें, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच हो सके और वे किसी अन्य के लिए खतरा न बनें। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे अपने आस-पड़ोस में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों के लिए निश्चित अवधि के लिए क्वारेंटाइन में रहना आवश्यक है। जिला को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने में हर व्यक्ति का अपेक्षित सहयोग देना बहुत जरूरी है, जो उसका नैतिक कर्तव्य भी है।