हिसार

योगी के अध्यादेश पर सीसवाल में मनाई खुशियां

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल स्थित श्री शिव गौशाला में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ हत्या प्रतिबंध के लिए लाया गया अध्यादेश पर मिठाई बांटकर गौ माता का मुंह मीठाकर खुशियां मनाई गई। गौ सेवकों योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय गौ पर्यावरण महाचेतना संघ परिवार के सदस्य एवं सरपंच घीसाराम लुगरिया व जिला प्रचारक विनोद लटियाल के नृतत्व में गौ परिवार ने खुशियां मनाई। गौ परिवार ने कहा कि योगी सन्यासी होने का कर्तव्य निभाया और राष्ट्र की धरोहर गौ माता के लिए अध्यदेश लेकर आएं।

अब अखिल भारतीय गौ पर्यावरण परिवार चाहता है कि गौ हत्या पूर्ण रूप से बंद हो और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए। कानून को सख्ती से अपनाया जाए। गौ परिवार पूरे भारतवर्ष में टीम बना कर गौ माता का प्रचार और जागरूक कर रहे हैं। जल्द से जल्द गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की मांग करता है और जो गौ तस्कर या हत्यारे पकड़े जाते हैं उनपर सख्ती अपनाई जाए। इस मौके पर गौ परिवार के राजेश शर्मा, रामचन्द्र छिंम्पा, रामनिवास पटवारी, भगवानदास मास्टर, देवी दत्त शर्मा, खेरू कोच, मुकेश, दिनेश शर्मा अन्य मौजूद रहे

Related posts

1 लीटर पतला दूध ड्रम में ड़ालो…5 लीटर गाढ़ा दूध निकाल लो

डा. चन्द्रा के झटके से मुरझाने लगा कमल, सरदाना को उल्टा पड़ा दांव, अब डेमेज कंट्रोल का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेट्रोल पंप संचालक पर फायर, बाल—बाल बचा