हिसार

मिर्चपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खोला सीएससी केंद्र

हिसार,
नारनौद ब्लॉक के गांव मिर्चपुर में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीएससी (ग्राहक सेवा केंद्र) का उद्घाटन जिला आजीविका प्रबंधक अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि गांव मिर्चपुर की गरीब परिवार की महिलाओं को मिशन के सहयोग से दो वर्ष पूर्व शांति स्वयं सहायता समूह बनाया गया था। समूह की महिला सदस्य मीना ने ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की इच्छा जताई जिसके बाद मिशन द्वारा बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर एवं प्रशिक्षण देकर केंद्र खोलने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से गांव में ही ई-सेवाओं जैसे- किसान पंजीकरण, पेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैकिं ग सुविधा, केसीसी, बिजली, पानी व बिल आवेदन इत्यादि की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा समूह की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए योग्यता अनुसार विभिन प्रकार के प्रशिक्षण व आर्थिक सहायता स्वरोजगार शुरू करने में पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर बीपीएम अनु व संजय, अनीता, निशा व मोना सहित समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Related posts

एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में लगाए पौधे

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 14 को : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

बढ़ती गुंडागर्दीे : युवक पर जानलेवा हमला करके छीना मोबाइल

Jeewan Aadhar Editor Desk