हिसार

33वीं सालगिरह पर 33वीं बार रक्तदान कर मास्टर सतबीर बने प्रेरणा स्त्रोत

लोक निर्माण एनजीओ व शहीद भगतसिंह युवा मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर- शिविर में 57 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

आदमपुर,
लोक निर्माण एनजीओ और शहीद भगतसिंह युवा मंडल आदमपुर के संयुक्त तत्वावधान में भादरा रोड स्थित जीत भदरेचा फर्नीचर हाउस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 33वीं सालगिरह पर 33वीं बार रक्तदान कर मास्टर सतबीर खिचड़ प्रेरणा स्त्रोत बनें। शिविर का शुभारंभ तहसीलदार अशोक छाबड़ा व हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हर्ष बामल ने किया जबकि अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की। प्राध्यापक नरेश शर्मा ने युवाओं को रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान भी रक्तदान कर हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं। लोक निर्माण के अध्यक्ष विनोद राठौड़ व जीत भदरेचा ने बताया कि शिविर में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम ने डॉ. सर्वेक बजाज के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया। हर्ष बामल ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में आदमपुर का बड़ा नाम हैं। यहां के रक्तदाताओं ने हरियाणा में अपनी पहचान बनाई है। ऐसे रक्तदाताओं की बदौलत ही ब्लड बैंकों में रक्त की पूर्ति हो पाती है। यह मुहिम लगातार जारी रहनी चाहिए। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में तीन बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। शिविर में सुरेश गोदारा ने 30वीं बार, गौरव भुटानी ने 20वीं बार, सुदेश रानी ने 12वीं बार, गोबिंद, मुकेश व मनीष राठौड़ ने भी दसवीं बार जबकि आईआईटी गांधीनगर में पीएचडी स्कॉलर अरविंद ने पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को लोक निर्माण एनजीओ व युवा मंडल की ओर से पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अभिषेक कौशिक, रामचंद्र झूरिया, सुरजीत राठौड़, श्रवण झूरिया, संदीप मित्तल, छबीलदास कालीराणा, राजेंद्र शर्मा, कपिल भारतीय, चंद्रमोहन ज्याणी, स‌ुमित थालोड़, संदीप भादू, सहदेव धांधल सहित कई रक्तदाता व युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

सेक्टर 16-17 में इन्हासमेंट न भरने वाले फिर करेंगे रणनीति पर विचार

राजेश हिन्दुस्तानी ब्राह्मण धर्मशाला में ठहरे प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को देशभक्ति व देश सेवा के प्रति कर रहे जागरुक

बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

Jeewan Aadhar Editor Desk