हिसार

स्वदेशी मेले के लिये कार्यकर्ताओं को ड्यूटी सौंपी

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच की ओर से 10 से 14 मार्च तक पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले के लिए विवेकानंद भवन में बैठक समिति प्रमुख एवं मेला संयोजक अनिल गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से मेले के संचालन के लिए समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की जिम्मेवारी लगाई गई। जिसमें मुख्य रुप से प्रचार, प्रबन्धन, सफाई व्यवस्था के बारें मे बातचीत हुई।
मेले के लिये व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेवारी ईश्वर सैनी, स्वच्छता प्रमुख आशीष मुद्गिल, सुरक्षा विभाग अतुल, मंच सज्जा भारत मेहरवाल, योगा नरेन्द्र वशिष्ट, कार्यालय प्रमुख राहुल, अतिथि सम्मान प्रमुख ओम विष्णु, मंच संचालक तरुण, प्रतियोगिता प्रमुख मोना जैन, स्टाल प्रमुख भारत मेहरवाल, मीडिया प्रमुख रोहित अग्रवाल, ईनाम प्रमुख विनोद कंसल को बनाया गया। बैठक में मुख्य रुप से रोहित अग्रवाल, संजीव शर्मा, संजय सूरा, भारत मेहरवाल, गगन शर्मा, ईश्वर नाटा, विनोद कंसल, डॉ. रामराकेश, राकेश चराया, मोना जैन, डा. अजीत, मनोज, विजय चौहान, सुन्दर सोनी, सुरेन्द्र कालरा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जय मां दुर्गा मंडल ने बैकुंठ धाम में आरा मशीन लगवाई

कुंभ मेले के लिए एसओपी जारी, श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य : डीसी बांगड़

पेड़ को बचाने के लिए बुजुर्ग दंपति को भुगतनी पड़ रही है मानसिक प्रताड़ना