आदमपुर,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों में बिजली की समस्या को देखते हुए करीब 12 लाख 34 हजार रुपए की ग्रांट जारी करते हुए सोलर लाइट लगवाने की पहल की है।
डिप्टी सीएम ने आदमपुर क्षेत्र के गांव सदलपुर की ढाणियों के लिए 4 लाख 33 हजार 550 रुपए, लाडवी गांव की ढाणियों के लिए 1 लाख 53 हजार रुपए, कालीरावण गांव की ढाणियों के लिए 29हजार 750, दड़ौली गांव की ढाणियों के लिए 2 लाख 29 हजार 950 रुपए तथा चूली खूर्द की ढाणियों के लिए 3 लाख 1 हजार रुपए की ग्रांट जारी की है। इसके अलावा गांव सलेमगढ़ की गलियों में 10 सोलर लाइट के 86 हजार रुपए की ग्रांट भी जारी की गई है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए मजबूती के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में पैंडिंग पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।