हिसार

हिसार में रात तक बढ़ गये 7 और कोरोना पेशंट, संक्रमितों की संख्या पहुंची 115

हिसार,
शुक्रवार का दिन कोरोना के मामले में हिसार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और रात तक 7 और कोरोना पेशंट बढ़ गये। इससे पहले दोपहर तक तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुयी थी। इस प्रकार हिसार में कुल संक्रमितों की संख्या 115 पहुंच गयी। रात तक आये सात नये मामलों में छह बाहरी ट्रैवल हिस्ट्री के बताये जा रहे हैं।

इनमें हिसार शहर के शांति नगर में 38 वर्षीय युवक, हांसी माडल टाउन में 31 वर्षीय युवक, सातरोड कलां में 42 वर्षीय युवक, बरवाला के वार्ड 14 में 37 वर्षीय युवक, हिसार के माडल टाउन एक्सटेंशन में 31 वर्षीय युवक, उकलाना के दौलतपुर व हिसार के सेक्टर 9—11 में एक—एक रोगी मिले है।
इनमें से शांति नगर निवासी युवक सेक्टर 13 वासी आयुर्वेदिक डॉक्टर की कॉन्टेक्ट चेन से चपेट में आया है। इसके अलावा बाकि सभी मरीज बाहर से हिसार आए है।

Related posts

महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 165 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

कटर से कट जाने से हुई युवक की दर्दनाक मौत

आदमपुर : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की अग्रिम जमानत याचिका खारीज, अब हाईकोर्ट का करेंगे रुख

Jeewan Aadhar Editor Desk