फतेहाबाद

कंटेनमेंट जोन के नागरिक कोविड-19 व अपनी समस्याओं की सूचना कंट्रोल रूम में दें : एसडीएम

रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने बताया कि रतिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों व इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अग्रवाल कॉलोनी, टोहाना रोड रतिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि रतिया में गत दिनों में अग्रवाल कॉलोनी, टोहाना रोड में कोरोना पॉजिटिव के काफी मामले मिले हैं। एसडीएम ने बताया कि इस कंटेनमेंट जोन में रहने वाले निवासियों को किसी प्रकार की समस्या आती है या कोरोना वायरस के कोई लक्षण नजर आते हैं तो वे इसकी सूचना प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में देने की अपील की गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेन बाजार रतिया को कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01697-250016 है। उपमंडलाधीश ने उपमंडल के नागरिकों से अपील है कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।

Related posts

जिला में गेहूं की आवक जोरों पर, अब तक 411282 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

11 करोड़ की लागत से बनने वाला दमकौरा खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ

अस्पताल के कर्मचारी अचानक गए हड़ताल पर, मरीजों का हुआ बुरा हाल