फतेहाबाद

जिला में 22 से 27 मार्च तक दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं की पहचान के लिए लगाए जाएंगे शिविर

एडीसी ने बैठक लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फतेहाबाद,
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में 22 से 27 मार्च तक दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं की पहचान के लिए शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। इस विषय को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि वे बच्चों को दिव्यांग होने पर मिलने वाली सुविधाओं का अविलंब लाभ देना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि जिला स्तरीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, हरियाणा रोडवेज और शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। शिविर में नये मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे, पुराने रिन्यू किए जाएंगे, बस पास, रेल पास बनाए जाएंगे, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, दृष्टिहीनों हेतु चलन छड़ी, ब्रेल किट, मानसिक विमंद बच्चों हेतु क्रिया-कलाप किट, मानसिक आघात वाले बच्चों को विशेष कुर्सी के लिए नाम लिखे जाएंगे, कान की मशीन, विशेष जूतों, बैसाखी व दिव्यांग बच्चों की अन्य आवश्यकताओं का नाप लिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले दिव्यांग बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है। कोई भी कारण बनाकर बच्चे का स्कूल से नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता। कैम्प में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक विकलांगता, मानसिक मदत्ता, दृष्टि विकलांगता, मूक, बधिर आदि का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने हर सुविधा का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिलें, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सक व काउंसलर भी मौजूद रहेंगे। बैठक में डीपीसी वेद दहिया, विशेष अध्यापक मुनीम कुमार, एओ रविंद्र कुमार, एपीसी दलीप गोदारा, नरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, महाबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

स्कूल बस ने बाइक चालक को कुचला, चालक की मौके पर मौत

हादसे में दो की मौत, महिला घायल

बहु ने किए सास पर चाकू से वार, पड़ोसियों ने करवाया अस्पताल में दाखिल

Jeewan Aadhar Editor Desk